लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार द्वारा घोषित छठे राष्ट्रीय जल पुरस्कार, 2024 में उत्तर प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नई उपलब्धि हासिल की है। जल शक्ति मंत्रालय द्वारा घोषित इन पुरस्कारों में उत्तर प्रदेश के मीरजापुर को उत्तर जोन में सर्वश्रेष्ठ जिला घोषित किया गया है, जबकि आगरा नगर निगम को सर्वश्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) श्रेणी में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसे जल संरक्षण की दिशा में प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण पहल माना जा सकता है। प्रदेश के मीरजापुर ने नार्थ जोन में बेस्ट जिले का खिताब अपने नाम किया है। जिले में 'जल जीवन मिशन' और 'अटल भू-जल योजना' को प्रभावी ढंग से लागू किया गया। जिससे ग्रामीण इलाकों में जलाशयों के पुनरुद्धार, नालों की खुदाई और सिंचाई क्षमता में वृद्धि संभव हुई। जनभागीदा...