मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 2 -- चरथावल। भारत स्काउट एवं गाइड की 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में हिस्सा लेकर लौटे 19 सदस्यीय दल का चरथावल क्षेत्र में जोरदार स्वागत किया गया।वापस लौटने पर छात्राओं ने तिरंगे के साथ 'भारत जिंदाबाद' के नारे लगाए। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 23 से 29 नवंबर तक आयोजित भारत स्काउट एवं गाइड की 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में हिस्सा लेकर लौटे 19 सदस्यीय दल का चरथावल क्षेत्र में जोरदार स्वागत किया गया। मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल विकासखंड क्षेत्र के ग्राम नंगला राई स्थित मदरसा जामिया आयशा सिद्दीका लीलबनात की यह टीम जमीयत यूथ क्लब के सौजन्य से कार्यक्रम में शामिल हुई थी।वापस लौटने पर छात्राओं ने तिरंगे के साथ 'भारत जिंदाबाद' के नारे लगाए। इस टीम ने राष्ट्रीय जम्बूरी में काबा शरीफ की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की, जिसने सभी को प्रभावित किया। ...