झांसी, नवम्बर 20 -- आगामी 23 नवम्बर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय जम्बूरी में रेलवे के स्काउट और गाइड आयोजन के हिस्सेदार होंगे। यह प्रोग्राम 7 दिन चलेगा। इसे भव्यता के साथ मनाए जाने की तैयारी कर ली गई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 23 से 29 नवंबर तक आयोजित होने जा रहे 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड के झांसी मंडल की टीम भी हिस्सा लेगी। झांसी मंडल रेलवे से स्काउट, गाइड, स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन की 25 सदस्यों की टीम इस आयोजन में हिस्सा लेगी। आयोजन में हिस्सेदारी को लेकर टीम की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। योगी सरकार लखनऊ में आयोजित होने जा रहे आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी में जुटी है। उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले झांसी रेलवे मंडल की भारत स्काउट एंड गाइड की टीम में विभिन्न विद्यालयों में ...