शामली, दिसम्बर 3 -- शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में लखनऊ में आयोजित 10 दिवसीय राष्ट्रीय जम्बूरी में भाग लेकर लौटे स्काउट्स को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार गर्ग, प्रबंधक राजीव संगल, शिक्षा समिति के अध्यक्ष एनके कंसल तथा प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने स्काउट्स को मेडल व मालाएं पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। स्काउट प्रभारी अनिल कुमार कश्यप ने बताया कि कॉलेज के 10 छात्र इस जम्बूरी में शामिल हुए थे, जो उत्तर प्रदेश में 61 वर्ष बाद आयोजित की गई। इस भव्य समारोह में देश-विदेश से लगभग 40 हजार स्काउट व गाइड प्रतिभागी शामिल हुए। कॉलेज के छात्रों ने बीपी सिक्स, टेंट लगाना, गांठबंध, गेट निर्माण, विभिन्न गैजेट्स तैयार करने तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस राष्ट्रीय जम्बूरी का उद...