मऊ, जून 22 -- मऊ,संवाददाता। राष्ट्रीय जन जागरण परिषद ने अध्यक्ष अरुण भारतवंशी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने के बाद ब्लॉक मुख्यालय पर बैठक किया। बैठक में संगठन के अध्यक्ष अरुण भारतवंशी ने कहा कि ब्लॉक परिसर में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्थल के चबूतरे पर लगा लोहे का विद्युत पोल दुर्घटना को दावत दे रहा है। इस स्थल पर प्रतिवर्ष 19 अगस्त को बलिया बलिदान दिवस का कार्यक्रम परिषद के तत्वावधान में समारोह पूर्वक मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 10 हजार से ऊपर छात्र-छात्राएं प्रतिवर्ष कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हैं और लगभग 30 वर्षों से यह कार्यक्रम नियमित रूप से समारोह पूर्वक मनाया जाता है। इस लोहे के विद्युत पोल से कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है। इस दौरान अरुण दीक्षित, ...