मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी (राजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सहनी ने शुक्रवार को 16 विस क्षेत्र के लिए पार्टी प्रत्याशी की घोषणा की। इसमें जिले की बोचहां सुरक्षित सीट से जयमंगल राम, मुजफ्फरपुर नगर से मनोज कुमार यादव और कुढ़नी से आलोक कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा सूबे की 13 विस सीट के लिए भी प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष धनंजय यादव, रघुवीर महतो, रामबाबू मुखिया, ममता कुमारी सिंह आदि ने टिकट मिलने पर प्रत्याशियों को जीत की अग्रिम बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...