मुजफ्फरपुर, अगस्त 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी कार्यकर्ता का सम्मेलन पटना अभियंता भवन वीरचंद्र पटेल मार्ग में सात सितंबर को होगा। बुधवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ा जगन्नाथ पंचायत के सिपाहीपुर में आमसभा कर इसकी जानकारी दी। कार्यकर्ताओं ने स्थानीय भूमिहीन परिवारों को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। मौके पर जयमंगल राम, मनोज राम, सत्येंद्र कुमार सत्यम, गरीबनाथ राम, मो. नूर आलम, मो. अनवर बैठा, सोने लाल राम, अशोक राम, दयालीराम, अमर कुमार, अजय राम, ज्योति राम, राहुल कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...