हजारीबाग, जनवरी 28 -- हजारीबाग। नगर प्रतिनिधि परिसदन भवन में राष्ट्रीय जनता दल झारखंड के सदस्यता अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता हीरामन यादव उर्फ चरका यादव ने की। बैठक में सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी शारदा देवी और भोली प्रसाद साहू ने मुख्य रूप से भाग लिया। इस अवसर पर रांची से प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता यादव, पूर्व विधायक गौतम सागर राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन यादव, जिला सचिव प्रदीप मेहता, सचिव सूरज मेहता, कमल गोप सहित कई अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे। गौतम सागर राणा ने अपने संबोधन में कहा कि लालू ने सामाजिक न्याय की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जो इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज रहेगा। अनीता यादव ने 90 के दशक से पहले के बिहार में संप्रदायिक ताकतों द्वारा महिलाओं, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों, पिछड...