जमुई, मई 6 -- सिकंदरा । निज प्रतिनिधि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सिकंदरा नगर क्षेत्र के राधिका विवाह भवन में सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्त्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष हैदर अली एवं संचालन अरुण चौहान ने किया। सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्त्रम में मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव, पूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, गोविंदपुर के वर्तमान विधायक मोहम्मद कामरान, प्रदेश उपाध्यक्ष मधु मंजरी कुशवाहा सहित कई नेताओं ने भाग लिया। इस कार्यक्त्रम में राजद के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्ष सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान राजद के नेताओं ने कहा कि हम लोगों को एकजुटता का परिचय देना है। इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर याद...