चतरा, जुलाई 6 -- चतरा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल का 29वां स्थापना दिवस चतरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष यादव के आवास पर कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव ने की। कार्यक्रम के दौरान राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केक काटकर स्थापना दिवस की खुशी साझा की और एक-दूसरे को केक खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं और उपस्थित लोगों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राजद हमेशा गरीबों, शोषितों, वंचितों और अल्पसंख्यकों की आवाज रही है। उन्होंने कहा कि जब देश में कमजोर वर्गों पर अत्याचार बढ़ा था, तब लालू प्रसाद यादव जी ने राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना कर सभी वंचित वर्गों को सशक्त किया। उन्होंने कहा कि आज राजद बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में मजबूती से कार्य कर रही है और जनता क...