अंबेडकर नगर, नवम्बर 20 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संस्था की तरफ से लखनऊ में आयोजित ग्रैंड फिनाले डायमंड जुबली राष्ट्रीय जंबूरी में प्रतिभाग करने के लिए जनपद से 112 स्काउट गाइड तथा 30 स्काउटर और गाइडर का दल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से रवाना हुआ है। जिसमें प्रतिभागियों की दो बसों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार पटेल और जीआईसी अकबरपुर के प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप यादव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 23 से लेकर 29 नवंबर तक लखनऊ में होने वाली राष्ट्रीय जंबूरी में प्रदेश के अलावा नेपाल, भूटान और अन्य पड़ोसी देशों से भी स्काउट और गाइड प्रतिभा करेंगे। प्रतिवर्ष होने वाले इस जंबूरी में इस वर्ष यह दायित्व लखनऊ उत्तर प्रदेश को दिया गया है। ज...