औरैया, नवम्बर 20 -- फोटो: 20 लखनऊ रवाना होता औरैया का स्काउट व गाइड। औरैया, संवाददाता। भारत स्काउट और गाइड जनपद औरैया का दल 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ में प्रतिभाग करने के लिए गुरुवार को रवाना किया गया। नगर पालिका इंटर कॉलेज औरैया परिसर से जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य एवं प्रधानाचार्य सुनील कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर टीम को जंबूरी के लिए विदा किया। जानकारी के अनुसार, योगा डिस्प्ले प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए औरैया जिले से कुल 22 स्काउट, 11 गाइड, 5 स्काउटर और 1 गाइडर का दल चयनित हुआ है। यह दल उत्तर प्रदेश के कानपुर मंडल एवं जनपद औरैया का प्रतिनिधित्व करेगा। टीम के चयन और तैयारी को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है। दल को रवाना करने से पूर्व जिलाधिकारी अध्यक्ष भारत स्काउट और गाइड, औरैया इंद्रमणि त्रिपाठी तथा मुख्य विका...