बदायूं, नवम्बर 22 -- बदायूं। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश की ओर से बदायूं की टीम 19वीं राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबूरी के लिए रवाना हुई। भारत स्काउट और गाइड द्वारा 23 नवंबर से 25 नवंबर 2025 तक 19वीं राष्ट्रीय डायमंड जुबली जम्बूरी 2025 डिफेंस मैदान वृंदावन सेक्टर-15 लखनऊ में आयोजित हो रही है। सभी स्काउट गाइड जंबूरी की तैयारियों में जुट गए है। डीटीसी सत्यपाल गुप्ता ने बताया कि जिले के स्काउट गाइड एडवेंचर, पीजेण्ड शो, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोग्राम, प्रदर्शनी, फ्रूट प्लाजा, मार्च पास्ट, गेट, टावर, झांकी, गैजेट और विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि 83 स्काउट, 6 गाइड और यूनिट लीडर कुंवरसेन, उमेश चन्द्र, चन्द्र मोहन, कैलाश चंद्र, आशुतोष शर्मा, श्रेष्ठ जीत शाक्य, आशुतोष कुमार नेतृत्व ...