मिर्जापुर, मार्च 1 -- मिर्जापुर, संवाददाता। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में जमालपुर और राजगढ़ ब्लाक के 52 बच्चों ने सफलता प्राप्त की है। इन बच्चों की सफलता पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जतायी है। वहीं जिले में राजगढ़ के अनुदेश कुमार पहला, अमन पाल दूसरा और नैन्सी पटेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इन छात्रों की बेहतर सफलता पर लोगों ने बधाई दी है। जमालपुर संवाद के मुताबिक राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में क्षेत्र के 25 बच्चों ने कामयाबी हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छात्रवृत्ति परीक्षा में मठना इंटर कालेज के सात, जवाहरलाल नेहरू विद्यालय घनश्यामपुर के छह, आरबी शिक्षण संस्थान ओड़ी के पांच, मुराहू सिंह इंटरमीडिएट कालेज के चार, परशुराम माडल स्कूल गोगहरा के दो एवं देवकली इंटर कालेज जमालपुर के...