हल्द्वानी, मार्च 18 -- हल्द्वानी। 15वीं हॉकी इंडिया पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की पुरुष टीम घोषित कर दी गई है। टीम में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। मंगलवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में सुबह साढ़े नौ बजे से ट्रायल प्रक्रिया शुरू हुई। ट्रायल में करीब 45 खिलाड़ी शामिल हुए। जिन्हें चार टीमों में बांटा गया। ट्रायल के बाद टीम घोषित की गई। हॉकी उत्तराखंड के सचिव नरेंद्र बाफिला ने बताया कि 4 से 15 अप्रैल तक झांसी में प्रतियोगिता का आयोजन होना है। चयन समिति में एयरफोर्स के पूर्व चीफ कोच पुष्कर सिंह रावत, प्रभारी उप निदेशक खेल रशिका सिद्दीकी, उप क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी हरीश भाकुनी, पूर्व कोच विरेंद्र परिहार शामिल रहे। ये है टीम विवेक शर्मा, रितिक, रुपेश, आशु कुमार, दीपा...