मुजफ्फरपुर, जनवरी 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्वामी विवेकानंद की जयंती सोमवार को कॉलेजों में युवा दिवस के तौर पर मनाई गई। रामेश्वर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद शिक्षा, चरित्र निर्माण और राष्ट्रीय चेतना के प्रबल समर्थक थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. श्यामल किशोर ने की। डॉ. शारदानंद सहनी ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद की सीख को प्रत्येक युवाओं को अपनाना चाहिए। विशिष्ट वक्ता प्रो. सरोज कुमार वर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का त्याग और चेतना युवाओं को सीख देती है। एमएसकेबी कॉलेज में सेवानिवृत्त प्रो. विकास नारायण उपाध्याय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद केवल आध्यात्मिक संत ही नहीं, बल्कि आधुनिक भारत के निर्माण के प्रेरणा...