आदित्यपुर, नवम्बर 20 -- चांडिल, संवाददाता। राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने आह्वान किया था कि उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको। यह केवल युवाओं के लिए नहीं बल्कि समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। वह बुधवार को चांडिल मठिया मार्ग स्थित विवेकानंद केंद्र में विवेकानंद केंद्र सेवा एवं प्रशिक्षण प्रकल्प के नये भवन के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह भवन झारखंड के युवाओं के लिए व्यक्तित्व विकास एवं नेतृत्व विकास का प्रमुख केंद्र बनेगा और राष्ट्र के लिए समर्पित युवाओं का निर्माण करेगा। यही नहीं आने वाले समय में मानव निर्माण, सांस्कृतिक जागरण एवं राष्ट्रीय चेतना का महत्वपूर्ण तीर्थ स्थान बनेगा। राज्यपाल ने कहा कि यह भवन केवल ईंट पत्थरों का ढांचा नहीं है, यह सेवा, संस्कार और समर्पण की भावना ...