बांका, जुलाई 2 -- बांका। एक संवाददाता राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर मंगलवार को बांका सदर अस्पताल परिसर में एक गरिमामयी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनुपम गर्ग ने जिले के समर्पित चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को अंगवस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. अपूर्व कुमार, डॉ. धर्मवीर भारती, डॉ. उस्मान गांधी, डॉ. अमृता प्रीतम, डॉ. रागिनी एवं डॉ. फारूक जैसे जिले के प्रतिष्ठित चिकित्सक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने चिकित्सकों के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे केवल रोगों के उपचारकर्ता ही नहीं, बल्कि समाज के सबसे भरोसेमंद स्तंभ हैं, जो संकट की घड़ी में मानवता की सेवा में निरंतर जुटे रहते हैं। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि चिकित्सकों की सेवा भावना, त्याग और कर्तव्यनिष्ठा को...