मेरठ, नवम्बर 16 -- आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज में शनिवार से राष्ट्रीय स्तर की घुड़सवारी प्रतियोगिता शुरू हो गई। एक सप्ताह तक चलने वाली इस प्रतियोगिता की शुरुआत ड्रेसाज इवेंट से हुई। इवेंट में 24 घुड़सवार सेना और सिविलियन क्लबों से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। ड्रेसाज के इवेंट में घुड़सवार यदि सवार घोड़े को नहीं संभाल सका तो मौके पर मौजूद ज्यूरी चीफ उस घोड़े को प्रतियोगिता के अगले इवेंट में जाने से रोक देते हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन नोवीस ड्रेसाज के मुकाबले खेले गए। 61 कैवेलरी के मेजर यशदीप अहलावत अपने घोड़े फरेरो के साथ सबसे तेज रहे। घुड़सवारी की यह प्रतियोगिता 21 नवंबर तक चलेगी। आरवीसी ग्राउंड में ड्रेसाज में मेजर यशदीप अहलावत अपने घोड़े फरेरो के साथ मात्र 35.5 पेनल्टी के साथ कुल 206.50 का स्कोर किया। जज सी में उन्होंने 106 अंक प्राप्त किए, जब...