मेरठ, फरवरी 14 -- मोदीपुरम। मोदी एक्वेस्ट्रियन एकेडमी में खेली जा रही राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप में गुरुवार को टीम इवेंट और व्यक्तिगत प्रीलिम मुकाबले खेले गए। टीम इवेंट के मुकाबले में दूसरे राउंड के बाद चार टीमें फाइनल में पहुंचीं। व्यक्तिगत मुकाबलों में 42 खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। फाइनल मुकाबले 15 फरवरी को खेले जाएंगे। 16 को प्रतियोगिता के समापन के साथ ही राष्ट्रीय चैंपियन की घोषणा की जाएगी। गुरुवार को सुबह प्रीलिम टूर के मुकाबले खेले गए। राजस्थान पुलिस एकेडमी के जितेंद्र सिंह ने अपने घोड़े सीनिओर के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे नंबर पर आरवीसी सेंटर और कालेज के अवधेश रहे। तीसरे स्थान पर वृदानंद एक्वेस्ट्रियन एकेडमी के हर्षवर्धन सिंह गुलिया रहे। यंग होर्स चैंपियनशिप में पांच खिलाड़ियो...