लोहरदगा, जनवरी 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। सागर इक्वेस्ट्रियन स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में 24 से 26 जनवरी तक राजस्थान के जयपुर में आयोजित नेशनल इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप की जूनियर वर्ग में अक्षिता खत्री ने रजत पदक हासिल कर जिले का ही नही पूरे राज्य का नाम रौशन किया है। 80 किलोमीटर एंडोरेंस जूनियर की टीम स्पर्धा में अक्षिता की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया है। वहीं इंडिविजुअल स्पर्धा में अक्षिता राष्ट्रीय स्तर पर चौथे स्थान पर रही। टॉरियान इक्वेस्ट्रियन सेंटर की अक्षिता खत्री ने इस प्रतियोगिता में 5 घंटा 41 मिनट और 48 सेकंड का समय निकाल कर व्यक्तिगत स्पर्धा में चौथे स्थान पर रही। अक्षिता का हॉर्स कैंडी का आईडी एच 03841 था। इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त इस चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले घुड़सवारों को फ...