सीवान, नवम्बर 22 -- सीवान। आज के दौर में अपने मेहनत के बदौलत बच्चियां शिक्षा और खेल जगत में काफी आगे बढ़ी है। जिसका चरितार्थ प्रखंड के लौवान गांव के मो कलीम उर्फ बिकाऊ अली के भगिनी शगुफ्ता नाज ने 14 नवंबर से 16 नवंबर तक उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित 18 वां राष्ट्रीय जूनियर ग्रैपलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीत कर देश में अपना राज्य बिहार और जिला सिवान का नाम रौशन किया है। जूनियर खिलाड़ी शगुफ्ता नाज -52 किग्रा भार में ग्रैपलिंग में उत्तर प्रदेश की खिलाड़ी को नॉकआउट कराया। वही हिमाचल प्रदेश की खिलाड़ी को 0-9 से हराया तो हरियाणा की खिलाड़ी को 1-9 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। बडहरिया के लौवान गांव के रहने वाली शगुफ्ता नाज विगत तीन वर्षो से अपने कठिन परिश्रम से लगातार अभी तक 10 पदक जीत कर बिहार और सिवान का ...