लखीसराय, जून 4 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। बड़हिया प्रखंड के पहाड़पुर गांव निवासी बीरो सिंह के पुत्र छोटू कुमार ने राष्ट्रीय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा है। इसके पूर्व इंडियन ओपन में भी कांस्य पदक दिलाया था। 18वीं जीएफआई राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैम्पियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर 92 किग्रा श्रेणी में रजत पदक जीता। प्रतियोगिता 30 मई से 1 जून 2025 तक मीनाबाई ठाकरे इंडोर स्टेडियम नासिक महाराष्ट्र में आयोजित की गई थी। छोटू की यह सफलता बिहार राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। कोच चंदन कुमार के लिए भी यह एक उपलब्धि है। इससे पहले छोटू कुमार ने इंडियन ओपन ग्रैपलिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन से उन्होंने यह साबित कर दिया है कि ...