बाराबंकी, जून 24 -- मसौली। पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के तत्वाधान मे मंगलवार को ब्लाक सभागार में ग्राम प्रधानों का दिवसीय राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तकनीकी कार्यों को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधानों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के संबंध में, पंचायती राज व्यवस्था एवं संरचना, ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली को लेकर जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का शुभारम्भ करते हुए बीडीओ संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान एक केंद्र प्रायोजित योजना है। जिसका उद्देश्य पंचायतों और ग्राम सभाओं की क्षमता और प्रभावशीलता को बढ़ाना है। यह योजना, पंचायतों में आम आदमी की भागीदारी को बढ़ावा देने, उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से निर्णय लेने और जिम्मेदारी लेने में सक्षम बनाने पर केंद्रित है। बीडीओ ने आगामी एक ...