बदायूं, मई 11 -- पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान प्रिट उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत जनपद स्तरीय समिति के सदस्यों एवं मॉडल ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के लिए विकास भवन सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें ग्राम पंचायत विकास योजना, पंचायत उन्नयन सूचकांक एवं सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण विषय पर जानकारी दी गई। कार्यशाला का शुभारंभ सीडीओ केशव कुमार एवं जिला पंचायत राज अधिकारी यबर अव्वास ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डीपीआरओ ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न बिंदुओं पर महत्वपूर्ण चर्चा की। मास्टर ट्रेनर अमित कुमार सिंह तोमर, मास्टर ट्रेनर अशोक कुमार सिंह, मास्टर ट्रेनर अब्दुल कादिर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...