रुद्रपुर, अक्टूबर 13 -- रुद्रपुर। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत वर्ष 2025-26 की स्वीकृत योजना के तहत जिला पंचायत कार्यालय सभागार में पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मोर्या ने किया। प्रशिक्षण के पहले दिन अपर मुख्य अधिकारी गणेश भट्ट ने जिला पंचायत सदस्यों को पंचायतीराज से संबंधित कार्यों, विकास योजनाओं और महिला स्वयं सहायता समूहों की भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सदस्यों को जमीनी स्तर पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जागरूक और जिम्मेदार बनने का आह्वान किया। यह प्रशिक्षण सत्र 13 से 17 अक्तूबर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न विषय विशेषज्ञ पंचायत प्रतिनिधियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...