बागपत, जुलाई 31 -- राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में पंचायतों में एडवांसमेंट इंडेक्स के संस्करण 1.0 के प्रसार एवं संस्करण 2.0 के क्रियान्वयन हेतु विकास खंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को विकास खंड सभागार, खेकड़ा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों को नवीन तकनीकी एवं नियोजन सूचकांक से अवगत कराना तथा पंचायत स्तर पर विकास योजनाओं की सटीक और प्रभावी क्रियान्वयन प्रक्रिया को बढ़ावा देना रहा। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा डिजिटल टूल्स, योजनागत मापदंड, और पारदर्शी कार्यप्रणाली पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को बताया कि किस प्रकार पंचायतों की कार्यक्षमता और प्रदर्शन का मूल्यांकन कर उन्हें बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाए जा सकते है...