बाराबंकी, अगस्त 24 -- बाराबंकी। श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय चिनहट-देवा रोड बाराबंकी के आईएमसीई विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. वैभव शर्मा को शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें 15 अगस्त 2025 को नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया। कार्यक्रम में देशभर से शिक्षा, शोध, कला, साहित्य एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया। डॉ. शर्मा को यह सम्मान उनकी शैक्षिक उपलब्धियों, शोध कार्यों एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने की सतत प्रतिबद्धता के लिए मिला। विश्वविद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। कुलपति, प्राध्यापकों एवं व...