छपरा, सितम्बर 26 -- जेपीयू के कुलपति ने सभी प्राचार्यों को भेजा पत्र, कार्यक्रम आयोजित कर रिपोर्ट भेजने का आदेश छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय झंडा संहिता व राष्ट्रीय गौरव अपमान अधिनियम का कड़ाई से पालन करने को लेकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति ने शुक्रवार को पत्र भेज कर सभी प्राचार्यों को निर्देश दिया है। राज्यपाल सचिवालय, बिहार सरकार के प्रधान सचिव राबर्ट एल. चोंगथू के पत्र का हवाला देकर कहा गया है कि भारतीय झंडा संहिता 2002 (2021 एवं 2023 में संशोधित) व राष्ट्रीय गौरव अपमान अधिनियम 1971 में निहित प्रावधानों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. हरिशचंद ने जानकारी दी कि कुलपति ने आदेश के अनुपालन के लिए विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले सभी पीजी विभाग, अंगीभ...