वाराणसी, अगस्त 26 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। बनारस में 29 नवम्बर से एक दिसम्बर से तीन दिवसीय राष्ट्रीय गो सम्मेलन होने जा रहा है। सम्पूर्णानंद संस्कृत विवि मैदान में आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन में गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने और गो-संवर्द्धन के लिए गोपालकों को प्रेरित किया जाएगा। सम्मेलन में देश के कोने-कोने से गोसंरक्षण व संवर्धन पर कार्य करने वाले विशेषज्ञों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों का जमावड़ा होगा। यह जानकारी प्रदेश गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने दी। कमिश्नरी सभागार में सोमवार को बातचीत में उन्होंने कहा कि खेतों में रसायनों का प्रयोग कैंसर का कारक बन रहा है, इसलिए प्राकृतिक खेती की तरफ लौटना होगा। सम्मेलन में इन विषयों पर व्यापक चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की लगभग 7717 गोशालाओं में 12 लाख 58 हजार गोवंश को आश्...