आरा, मई 18 -- आरा, एसं। शहर के मैना सुंदर भवन में तीन दिनों से चल रही द्वितीय सब जूनियर व जूनियर बालक-बालिका राष्ट्रीय गो प्रतियोगिता व तृतीय सीनियर पेयर गो राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2025-26 पुरस्कार वितरण के साथ रविवार को संपन्न हुई। फाइनल में बालक वर्ग में बिहार ने उत्तर प्रदेश को हराया। वहीं आंध्र प्रदेश की बालिकाओं से बिहार बालिका टीम को हराया। इस प्रतियोगिता में देश भर से कुल 16 राज्यों की टीमों ने भाग लिया। एकल, जोड़ी और दलीय स्पर्धाएं आयोजित की गईं। अयोजन सचिव डॉ कुमार विजयेश ने बताया कि दलीय स्पर्धा के बालक वर्ग में अमृत दुबे, देवाशीष तिवारी, अर्णव राज, आयुष प्रियदर्शी, हिमांशु और राघव चन्दन ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और फाइनल में उत्तर प्रदेश को हरा कर प्रतियोगिता (जूनियर) का गोल्ड अपने नाम किया। जूनियर बालिका वर्ग में आकर्षिता,...