नैनीताल, नवम्बर 7 -- नैनीताल। बंकिम चंद्र चटर्जी रचित राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर एसपी डॉ. जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में पुलिस लाइन नैनीताल में सामूहिक गान आयोजित किया गया। पुलिस कार्यालय नैनीताल एवं पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों ने आयोजन में हिस्सा लिया। इसके साथ ही जिले के सभी थाना एवं कार्यालयों में भी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों की ओर से सामूहिक रूप से 'वंदे मातरम' का गायन किया गया। एसपी डॉ. जगदीश चंद्रा ने कहा कि भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देशभर में राष्ट्रव्यापी समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह गीत मातृभूमि की शक्ति, समृद्धि और दिव्यता का प्रतीक है, जि...