बोकारो, नवम्बर 8 -- बेरमो, हिटी। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर 7 नवंबर को बेरमो में जगह-जगह समारोह का आयोजन किया गया। कोयलांचल से लेकर विद्युत नगरी तथा फुसरो शहर से लेकर गोमिया, नावाडीह व पेटरवार के ग्रामीण अंचलों में भी यह मनाया गया। डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में वंदे मातरम: सांस्कृतिक गौरव और नागरिक जिम्मेवारी को लेकर एनसीसी आर्मी विंग के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 20 कैडेट्स ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता 22 झारखंड बटालियन हजारीबाग के निर्देशन में आयोजित की गई। तीन सर्वश्रेष्ठ कृतियां चयनित की गई जिनमें लक्ष्य को प्रथम, शिखा को द्वितीय एवं नव्या सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। ये पोस्टर हजारीबाग यूनिट को प्रेषित की जायेंगी। एनसीसी के आर्मी विंग के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोग...