मुंगेर, नवम्बर 8 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शिक्षा विभाग (बिहार सरकार) एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (भारत सरकार) के निर्देश पर मुंगेर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को सिंडिकेट हॉल में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंगेर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो. डॉ. महेश्वर मिश्रा ने की तथा संयोजन एवं संचालन विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक मुनीन्द्र कुमार सिंह ने किया। विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. डॉ. संजय कुमार ने संदेश जारी कर कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, बलिदान की परंपरा तथा मातृभूमि के प्रति कृतज्ञता की भावना का विस्तार है। रजिस्ट्रार डॉ. घनश्याम राय ने बताय...