सराईकेला, नवम्बर 8 -- सरायकेला,संवाददाता। समाहरणालय परिसर में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीसी नीतीश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह देशभक्ति, त्याग एवं मातृभूमि के प्रति सम्मान की भावना का प्रतीक है। यह गीत भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देशवासियों में राष्ट्रीय चेतना जगाने का माध्यम बना और आज भी यह हमारे राष्ट्रीय गौरव एवं एकता का प्रतीक है। मौके पर डीडीसी रीना हांसदा, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहे। जिले के सभी विभागों, प्रखंड सह अंचल कार्यालयों सहित सभी अनुमंडल कार्यालयों में भी वंदे मातरम् सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान...