लातेहार, नवम्बर 8 -- लातेहार,प्रतिनिधि। शहर के धर्मपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रगीत दिवस के 150 वें अवसर पर बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित वंदे मातरम् का भावपूर्ण आयोजन किया गया। विद्यालय के कृष्ण चंद्र गांधी ऑडिटोरियम में छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत गाकर भारत माता को नमन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ओंकारनाथ सहाय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने अपने लेखन के माध्यम से भारतवासियों में मातृभूमि के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना को जगाया। वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा है, जिसने अनगिनत वीरों को प्रेरणा दी. । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन और भारत माता की जयकार से हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...