कोडरमा, नवम्बर 19 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को श्री महेश एकेडमी, डोमचांच में भव्य सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय परिसर देशभक्ति और सांस्कृतिक गौरव से ओतप्रोत रहा। बच्चों से लेकर शिक्षकों तक सभी ने पूरे उत्साह के साथ राष्ट्रभावना से पूर्ण वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी उपस्थित रहे। सामूहिक गायन के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराया तथा राष्ट्रसेवा और आत्मनिर्भरता का प्रण लिया। कार्यक्रम में एकेडमी के निदेशक सुनील कुमार सिन्हा, प्राचार्या रीना दाराद, प्रेमांशु कुमार, वरिष्ठ शिक्षक मोहनलाल पांडेय, मुकुल कुम...