पिथौरागढ़, नवम्बर 7 -- डीडीहाट। एसएसबी 11वीं बटालियन के अधिकारियों व जवानों ने नगर में वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर सामूहिक रूप से गायन किया। शुक्रवार को भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमा चौकियों पर भी जवानों ने राष्ट्रीय गीत का गायन कर देशभक्ति की मिसाल पेश की। इस मौके पर रानीखेत मुख्यालय से अमित कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी सहित कर्मचारी व जीआईसी डीडीहाट के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...