पटना, दिसम्बर 22 -- बिहार संग्रहालय की मदद से भारतीय वस्त्र मंत्रालय की ओर से आयोजित 'राष्ट्रीय गांधी शिल्प बाजार' की शुरुआत सोमवार को कला एवं संस्कृति सह पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने की। अगले दस दिनों तक यह बाजार चलेगा। मौके पर मंत्री ने कहा कि इस बाजार में देश के 19 राज्यों के कारीगर शामिल हैं। उन्हें निःशुल्क स्टॉल के साथ-साथ मेले के दौरान उनके आवासन और आवागमन के लिए 11,000 रुपये का मानदेय भी दिया जा रहा है। बिहार की लोककलाओं की जीवंत प्रदर्शनी मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र है। असम घारचोला क्राफ्ट, जलकुंभी क्राफ्ट, पिपली ,एप्लिक, मध्य प्रदेश का थारू कढ़ाई, खेता कढ़ाई, तेलंगना का कोल्हापुर साज, पश्चिम बंगाल का नक्षी कांथा समेत अन्य हस्तशिल्प उत्पाद मेले में आकर्षण का केंद्र है। संग्रहालय महानिदेशक अंजनी सिंह ने कहा कि संग्रहालय क...