बिजनौर, जून 14 -- अफजलगढ़। नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया तथा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय गतका टूर्नामेंट में देशभर के 18 राज्यों से 550 खिलाडी शामिल हुए। राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में गांव अगवानपुर स्थित मीरी पीरी खालसा अकादमी के पांच होनहार विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कुल 5 पदक जीतकर विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया। विद्यालय के छात्र हरमन सिंह ने अंडर 17 सिंगल सोटी इवेंट में कांस्य पदक, जशनदीप कौर ने अंडर 17 फरी सोटी इवेंट में रजत पदक, हरनीव कौर ने अंडर 19 सिंगल सोटी व्यक्तिगत इवेंट में कांस्य पदक, गुर्मन्नत कौर ने अंडर 17 सिंगल सोटी व्यक्तिगत इवेंट में कांस्य तथा फरी सोटी टीम इवेंट में रजत पदक हासिल किया। प्रधानाचार्य सहित व...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.