गोपालगंज, दिसम्बर 16 -- कुचायकोट, एक संवाददाता विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट (गणित) 2025 के अंतर्गत चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष यह प्रतिभा खोज परीक्षा कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क आयोजित की गई थी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 18 से 27 नवंबर तक स्वीकार किए गए थे, जबकि परीक्षा का आयोजन 29, 30 नवंबर एवं 1 दिसंबर को हुआ था। परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः पांच हजार रुपए, तीन हजार रुपए तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। वहीं राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार...