पूर्णिया, दिसम्बर 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस 2025 का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मनोज कुमार ने महान गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन के गणितीय योगदान पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को तार्किक चिंतन, निरंतर अभ्यास एवं नवाचार की भावना विकसित करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि गणित विज्ञान एवं अभियंत्रण की आधारशिला है तथा यह विद्यार्थियों में समस्या-समाधान क्षमता और विश्लेषणात्मक सोच विकसित करता है। राष्ट्रीय गणित दिवस का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि बढ़ाना एवं इसके व्यावहारिक महत्व को समझाना है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं...