मुजफ्फर नगर, अगस्त 31 -- कस्बे की मेपल्स एकेडमी में राष्ट्रीय खेल सप्ताह का समापन हुआ। महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा विद्यार्थियों में खेल भावना अनुशासन और टीमवर्क को बढ़ावा देने हेतु आयोजित किया गया। मेपल्स एकेडमी में आयोजित प्रतियोगिताओं में अंतर सदन के मध्य प्रतिस्पर्धा रखी गई। प्रतियोगिता में एमपीएल (क्रिकेट) में नेहरू सदन में प्रथम और आजाद सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता (बालिकाएं) डबल्स और सिंगल्स दोनों श्रेणियों में नेहरू सदन की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता में भगत सदन के आदित्य ने किताब अपने नाम किया। खेल और क्रीडा पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पटेल सदन के प्रतिभागियों ने खेलों से जुड़े रोचक प्रश्नों का उत्साह पूर्वक उ...