लोहरदगा, मई 15 -- कुडू, प्रतिनिधि। दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 16 मई से 18 मई तक होनेवाला डॉ भीमराव अम्बेडकर 7वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में शामिल होने लोहरदगा जिले के सात कराटे खिलाड़ी सेंसाई अमित कुमार सिंह के साथ गुरुवार को दिल्ली रवाना हुए। दिल्ली जाने से पूर्व खिलाडियों ने लोहरदगा के डीसी डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण से मुलाकात की। डीसी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए हौसला आफजाई कर जीत का आशीर्वाद दिया। लोहरदगा जिले से कराटे प्रतियोगिता के लिये चयनित सात खिलाडियों में कुडू प्रखंड से चार बालिका खिलाड़ी आर्या सिंह, चंचल कुमारी, निकिता कुजूर और अनिशा उरांव वहीं लोहरदगा प्रखंड से रूपरानी कुजूर, सुलोचना कुमारी और शना प्रवीण शामिल हैं। सेंसई अमित कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में योगा, कराटे, ताईक्वांडो, ब...