जमशेदपुर, सितम्बर 22 -- झारखंड वन विभाग के 76 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए किया गया है। यह चयन जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित स्पोर्ट्स मीट में राज्य स्तरीय खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया। चयनित खिलाड़ियों में पुरुष और महिला दोनों शामिल हैं, जिन्होंने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रतियोगिताओं में 300 से अधिक प्रतिभागियों के बीच शानदार खेल दिखाया। वन विभाग के अधिकारियों ने चयनित खिलाड़ियों को आयोजित समारोह में सम्मानित करते हुए पुरस्कार प्रदान किए। विभाग ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई और उन्हें प्रेरित किया कि वे अपनी मेहनत और खेल भावना से झारखंड का नाम रोशन करें। चयनित खिलाड़ियों को 12 नवंबर से देहरादून ...