हल्द्वानी, जनवरी 27 -- हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता 38वें राष्ट्रीय खेल में मंगलवार से खो-खो के दंगल का बिगुल बज जाएगा। पहले दिन सुबह के सत्र में उत्तराखंड की महिला और पुरुष टीमें महाराष्ट्र के खिलाफ मैच खेलेंगी। वहीं पहले दिन कुल आठ मैच खेले जाएंगे। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर के चौखंभा हॉल को खो-खो प्रतियोगिता के लिए तैयार किया गया था। खो-खो में मेजबान उत्तराखंड सहित पुरुष और महिला वर्ग में 8-8 टीमें शामिल होंगी। 28 से 30 जनवरी तक लीग मुकाबले खेले जाएंगे। 31 जनवरी की शाम को सेमीफाइल और एक फरवरी को हार्ड लाइन मैच और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पुरुष टीम में महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड शामिल हैं। वहीं महिला टीम में महाराष्ट्र, ओडिशा, दिल्ली, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, गुजरात, तमि...