पूर्णिया, सितम्बर 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत सरकार के खेल मंत्रालय के निर्देशों के तहत आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह का समापन रविवार को पूर्णिया कॉलेज परिसर में हुआ। समारोह के तीसरे दिन साइकिल रेस का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा (बीबीए व बीसीए) विभाग के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर सावित्री सिंह की देखरेख में हुआ। उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पठन-पाठन के साथ इनडोर और आउटडोर खेलों का नियमित आयोजन आवश्यक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कॉलेज में खेल गतिविधियों...