लातेहार, अगस्त 29 -- लातेहार,संवाददाता। जिला खेल सह पर्यटन पदाधिकारी अविनेश कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया गया कि शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बालक/बालिका वॉलीबॉल व बैडमिंटन खेलों का आयोजन किया जाएगा। 30 अगस्त को कबड्डी, रस्सा कस्सी, ग्रामीण एवं स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को जिला स्टेडियम, लातेहार वॉलीबॉल खेल मैदान में अपराह्न : 3:00 बजे से वॉलीबॉल,केंद्रीय विद्यालय स्तिथ बैडमिंटन खेल मैदान, लातेहार में प्रातः 10:30 बजे से बैडमिंटन ,जबकि 30 अगस्त को अपराह्न 4:00 बजे से भारत माता भवन, लातेहार में आर्म रेसलिंग (पंजा),जिला स्टेडियम, लातेहार में प्रातः 10:00 बजे से कबड्डी,जिला स्टेडियम, लातेहार,प्रातः 10:00 बजे से रस्सा कस्सी,संत जोसेफ 2 उच्च...