जामताड़ा, अगस्त 29 -- कुंडहित: प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में 29 मुद्दों पर हुई सुनवाई,कई मामले जिलास्तर को भेजे गए -राजकीयकृत उच्च विद्यालय अंबा, कन्या मध्य विद्यालय अंबा, मध्य विद्यालय रामपुर और प्लस टू खाजूरी का हुआ सामाजिक अंकेक्षण। -राजकीयकृत उच्च विद्यालय,अंबा में पोशाक ,चाहरदिवारी व मध्याहन भोजन से जुड़ी कमियां उजागर। -सभी खरीदारी एक ही दुकान से। कुंडहित,प्रतिनिधि। गुरुवार को मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान चिन्हित किए गए प्रखंड के चार विद्यालयों में कराए गए सामाजिक अंकेक्षण के दौरान सामने आए अनसुलझे मुद्दों की समीक्षा कर उनका समाधान करने का प्रयास किया गया। वहीं कई मुद्दों को जिला स्तरीय जनसुनवाई के लिए अग्रसारित किया गया। गौरतलब है कि विभागीय निर्देश के आलोक में अंके...