चंदौली, अगस्त 30 -- चंदौली। हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान खेल विभाग की ओर से पालीटेक्निक कालेज के बैडमिंटन मैदान पर योग एवं कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसका शुभारम्भ राज्यसभा सांसद साधना सिंह, चकिया विधायक कैलाश आचार्य और डीएम चंद्रमोहन गर्ग ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ किया। वहीं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा और सुना गया। शपथ ग्रहण के बाद सांस्कृति कार्यक्रम, योग एवं कबड्डही खेल प्रतियोगिता हुई। योग प्रतियोगिता में प्रथम से पांचवे स्थान तक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुस्कार प्रदान किया। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में चंदौली की टीम ने महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज को 25 एवं ...